दिल्ली के ओखला फेज-1 इलाके में एक चाय की दुकान में गैस सिलेंडर के फटने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। खबर के अनुसार, दिल्ली के ओखला फेज-1 में एक चाय की दुकान में पहले आग लगी थी। आग इस कदर फैल गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। थोड़ी ही देर में आग एक रिहायशी मकान में फैल गयी।
#UPDATE 5 dead in a cylinder blast in a tea shop in Delhi's Okhla Phase-1
— ANI (@ANI_news) June 27, 2017
रिहायशी मकान में 2 कमरें थे, जिसमें एक कमरे में रखे एलपीजी सिलेंडर में आग लग गयी और ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।