नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक 22 वर्षीय युवक की 5 लोगों ने इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वो इंग्लिश बोल रहा था। ये घटना तब हुई जब युवक नई दिल्ली के कनॉट प्लेस के फाइव स्टार होटल अपने दोस्त को छोड़ने गया था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नोएडा का रहने वाला वरुण गुलाटी कनॉट प्लेस के एक फाइव स्टार होटल में अपने दोस्त अमन को कार से छोड़ने आया था। जब होटल से वरुण वापस लौट रहा था तो नशे में धुत पांच लोगों ने उसे घेर लिया और उससे पूछा- तुम इंग्लिश क्यों बोल रहे थे? इसके बाद दोनों तरफ से बहस होने लगी और उन्होंने वरुण पर हमला कर दिया। मारपीट के बाद हमला करने वाले आरोपी तो एक गाड़ी से भाग निकले लेकिन वरुण ने गाड़ी का नंबर लिख लिया।
इसी आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।