मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने पापा प्रकाश पादुकोण जन्मदिन के मौके पर उनके साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की है।तस्वीर शेयर करते हुए दीपिका ने बेहद इमोशनल कैप्शन दिया है। सबसे दयालु, सबसे पवित्र, सबसे सभ्य आत्मा जिसे मैंने हमेशा जाना है…जन्मदिन मुबारक पप्पा। दीपिका की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।बता दें कि दीपिका के पापा महान बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। बीते समय पहने उन्हें बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है।