xXx

बॉलीवुड की खूबशूरत अदाकारा दीपिका इन दिनों जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं और हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो अपना फिटनेस मन्त्र बता रहीं हैं।

ये वीडियो उनके फिटनेस ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। खबर है कि फिल्म ‘XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के निर्देशक डीजे करूसो ने इस फिल्म के आने वाले सीक्वल के लिए दीपिका को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन करने की बात की है। दीपिका और विन डीजल की एक्टिंग और उनकी केमिस्ट्री को पूरे विश्व में काफी सराहना मिली।

#ThrowbackThursday A sample of the training I did with Deepika Padukone to help prepare for her role in #XXXTheReturnOfXanderCage. Every moment is an opportunity for us to grow and transform. We are all unique and have a unique path. No two paths and no two bodies are the same. You are the star of your own life ?. It's important we strive to be the best version of ourselves always. Let this video inspire you to reflect and take inspired action. Who are you today? Who do you wish to become? How can you grow? Set an intention. Have a vision and ask yourself What can I do even if it's a small step today to grow and evolve honouring my uniqueness? ??Then pay attention and the guidance you seek will come. I'm sending you all lots of love and Angel blessings ?#bollywoodtrainer ???#deepikapadukone

A post shared by Farhan Dhalla (@farhandhalla) on

दीपिका अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘xXx’ के सीक्वल में फिर से नजर आने वाली है। यह बात ‘xXx’ फिल्म की एक फैन ने ट्विटर पर निर्देशक डीजे से पूछा कि क्या आने वाली फिल्म ‘XXX 4’ में सेरिना अंगर का किरदार दीपिका निभाएंगी ? इस बात पर डीजे करूसो ने जवाब दिया, ‘जी हां बिल्कुल ‘ इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी डेट और कहानी को लेकर सभी के साथ एक मीटिंग करेंगे।