दीपिका पादुकोण जिन्होंने अपना हॉलीवुड डेब्यू xXx: Return of Xander Cage से बतौर सेरेना उंगेर के रूप में किया है , को टीन्स च्वाइस अवार्ड्स 2017 की च्वाइस एक्शन एक्ट्रेस कैटेगोरी के लिए नॉमिनेट किया गया है।
उनको टीन ‘फ्रीकिंग’ च्वाइस अवार्ड के लिए गाल गैडोट, नीना डोबरेव और मिशेल रोड्रिगुएज के साथ नॉमिनेट किया गया है।
टीन च्वाइस अवार्ड के ऑफिशिअल पेज के ट्विटर हैंडल से भी इस बात की पुष्टि की गयी है।
#ChoiceActionMovieActress nominees: @deepikapadukone @GalGadot @kScodders @MRodOfficial @ninadobrev & @RubyRose. #TeenChoice pic.twitter.com/tiRP1hTdjD
— Teen Choice Awards (@TeenChoiceFOX) June 20, 2017
आपको बता दें की दीपिका xXx 4 का भी हिस्सा होंगी। एक फैन के सवाल के जवाब में डायरेक्टर डीजे कारुसो ने इस बात की पुष्टि की।
दीपिका की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो वो संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी।