deepika_padukone

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने बोल्ड अवतार को लेकर हमेशा ही शुर्खियो में बनी रहती हैं। अवॉर्ड फंक्शन हो यह पार्टी दीपिका अपनी ड्रेस की वजह से लोगों कि नज़रो में आहि जाती हैं। अक्सर ही सुनने में आता कि दीपिका की ड्रेस ने उनको धोका दिया। ऐसा ही इस बार डायरेक्टर इम्तियाज़ अली खान कि बर्थडे पार्टी में हुआ। जब दीपिका की वाइट ड्रेस ने उनको सबके सामने शर्मिंदा कर दिया।