दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की। यह पादुकोण बहनों के बारे में उस वक्त का एक आर्टिकल है जब वे बहुत छोटी थीं।
इस फोटो के बैकग्राउंड में लियोनार्डो डीकैप्रियो के बड़े पोस्टर लटके हुए नजर आ रहे हैं। दीपिका ने इस फोटो को कैप्शन दिया है, ”#flashbackfriday #MAJORflashbackfriday”
इस फोटो में छपे आर्टिकल में लिखा है कि, ‘इनकी मां उज्जला ने इन्हें एक ही कमरे में रखने का फैसला किया था ताकि इनकी बॉन्डिंग बेहतर हो।’
दीपिका की संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित ‘पद्मावती’ जल्द रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह विशाल भारद्वाज की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं जिसमें उनके अपोजिट इरफान खान होंगे। दीपिका अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘xXx’ के सीक्वल में फिर से नजर आने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर DJ करूसो ने भी इस बात की पुष्टि की है।