depica

मुंबई : दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ”पद्मावती” इस समय विवादों के साये से गुजर रही है। फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन इस हद तक बढ़ गया है कि फिल्म की रिलीज़ डेट तक टालनी पड़ी है। इस विरोध से दीपिका ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी काफी नाखुश हैं मगर इसी बीच दीपिका का एक लेटेस्ट बोल्ड एंड हॉट फोटोशूट भी रिलीज़ हो चुका है। जिनकी तस्वीरें दीपिका के फैंस को राहत देने के लिए काफी है।deepica

”फिल्मफेयर मैगज़ीन” के लिए किये गए फोटोशूट में दीपिका बड़े अरसे के बाद ट्रेडिशनल लुक से ब्रेक लेकर बोल्ड और ग्लैमरस अवतार में नज़र आ रही हैं। दीपिका की ये तस्वीरें ”मलेशिया फैन पेज” पर शेयर की गयी हैं। ख़बरों के अनुसार दीपिका की इन बोल्ड तस्वीरों ने सोशल मीडिया में तबाही मचा कर रख दी है।deepica

दीपिका के इस लेटेस्ट फोटोशूट में दीपिका ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आखिर क्यों उन्हें बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस गर्ल का खिताब मिला हुआ है। इन तस्वीरों में दीपिका अपने वाइल्ड लुक से कहर ढा रही हैं।इस फोटोशूट की सभी तस्वीरें आप फिल्मफेयर मैगजीन की वेबसाइट पर देख सकते हैं।deepica

दीपिका के इस बोल्ड फोटोशूट को श्रीलंका की सबसे खूबसूरत लोकेशन केप वेलगिमा में शूट किया गया है। दीपिका के इस फोटोशूट को दुनिया के जाने-माने फोटोग्राफर ऐरिकास एंड्रू ने अपने कैमरे से कैप्चर किया है। तस्वीरों में नजर आ रहे दीपिका के बेमिसाल वाइल्ड लुक्स का क्रेडिट जाता है स्टाइलिस्ट शलीना नाथानी को जिन्होंने फिल्मफेयर मैगजीन के कहने पर दीपिका की स्टाइलिंग तैयार की।deepica

इस फोटोशूट के से पहले दीपिका के मैक्सिम मैगजीन का फोटोशूट भी काफी सुर्ख़ियों में रहा था। मगर दीपिका के इस फोटोशूट से राजपूत वर्ग काफी नाराज हैं। राजपूत समाज का कहना है कि ये किस तरह से ”महारानी पद्मावती” का किरदार निभा सकती हैं जब ये अभी ऐसी तस्वीरें खिचवा सकती है। दीपिका के इस फोटोशूट से संजय लीला भंसाली भी काफी नाखुश हैं और हो भी क्यों न एक तरफ फिल्म अटकी है दूसरी तरफ संजय के साँस भी अटकी है।