मुंबई : पत्नी शिवानी ने एक्टर दीपक तिजोरी के खिलाफ बोरीवली कोर्ट में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। शिवानी ने दीपक को कुछ समय पहले ही गोरेगांव के 4bhk फ्लैट से बाहर निकाल दिया था। साथ ही शिवानी ने तलाक का केस भी फाइल किया था। दीपक को जब पता चला कि शिवानी ने अपने पहले पति से तलाक ही नहीं लिया है। इसलिए शिवानी उनकी कानूनी तौर पर पत्नी नहीं है।
सूत्रों की माने तो दीपक को शिवानी अपने घर का सिर्फ एक ही कमरा यूज करने देती थीं। शिवानी ने घर के नौकरों को यह आदेश दिया था कि वो दीपक के लिए ना खाना बनाएंगे और ना ही उनका कमरा साफ करेंगे। दीपक ज्यादातर इसलिए पीजी या किसी दोस्त के घर अपना समय बिताते थे।
दीपक पर शिवानी ने आरोप लगाया था। दीपक का एक योगा इंस्ट्रक्टर के साथ अफेयर है जो उम्र में दीपक से काफी छोटी है।
शिवानी ने 125 CRPC के तहत केस दर्ज कर कहा था कि मैं अपनी जीविका नहीं चला सकती. दीपक इसमें सक्षम हैं इसलिए वो मेरी और मेरी बेटी के रखरखाव का खर्च दें. हालांकि शिवानी, दीपक की कानूनी पत्नी नहीं है इसलिए भरण-पोषण के लिए किया गया केस बेबुनियाद है।
शिवानी भले ही केस नहीं कर सकती लेकिन कानून के हिसाब से उनकी 20 साल की बेटी समारा केस कर अपने पिता से अपनी परवरिश के लिए पैसे मांग सकती है।