डायबिटीज

सूप बेहद पौष्टिक होता है। सूप पीने के बहुत फायदे होते हैं। आज हम आपको सूप के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जान कर आप भी सूप पीना शुरू कर देंगे।

फायदें-
➤ रोजाना कम नमक डालकर सूप पीने से ब्लड प्रेशर कम होता है।

➤ वजन घटाने में भी सूप बहुत लाभदायक साबित होता है।

➤ सूप की अच्छी बात ये है कि इसे बनाना बहुत आसान होता है और इसमें वक्त भी बहुत कम लगता है।

➤ बच्चों को नूडल्स या बिस्कुट की बजाय सूप पिलाना लाभदायक होता है।

➤ सूप में लहसुन और अदरक डालकर पीने से अस्थमा के मरीजों को भी बहुत लाभ पहुंचता है।

➤ रात का खाना कम करके दो गिलास सूप पीना चाहिए।

➤ डायबिटीज के मरीजों के लिए भी सूप बहुत फायदेमंद है। रात में अनाज या चावल खाने से डायबिटीज के मरीजों की शुगर बढ़ सकती है।

➤ सूप में सब्जी, ओट्स या चने का आटा डालकर खाने से डायबिटीज के मरीजों को फायदा होता है।