यौन शोषण मामले में आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए आज सजा का ऐलान किया जाएगा। इसके लिए रोहतक जेल में कोर्ट रूम बनाया गया है। जेल के आसपास किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं। हरियाणा और पंजाब में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर दिए गए हैं। सैकड़ों डेरा समर्थकों को पहले ही हिरासत में ले लिया चुका है। सेना, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। रोहतक, सिरसा सहित कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवाए पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। रोहतक को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
UPDATES-
– पंजाब के अबोहर में डेरा के 6 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सावर्जनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में इससे पहले भी 8 समर्थक गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
– 23 डेरा समर्थकों को पंजाब के संगरुर से गिरफ्तार किया गया है।
– राजस्थान के श्रीगंगानगर में पांच डेरा समर्थकों को पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल भरते हुए पकड़ा गया है। पेट्रोल बम बनाकर शहर में आग लगाने की थी योजना।
– रोहतक के सोनारिया जेल के एक रूम में कोर्ट बनाया गया। जज, दोनों पक्षों के वकील और राम रहीम सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद रहेंगे।
– दिल्ली में भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी असामाजित तत्व से निपटने के लिए वो हर तरह से तैयार हैं।
– यूपी के वाराणसी में साधुओं ने राम रहीम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए फांसी की मांग की है।
Hang rape convict #DeraSachaSauda Chief #RamRahimSingh, demand Sadhus in Uttar Pradesh's Varanasi. pic.twitter.com/o5F4LFbW6o
— ANI UP (@ANINewsUP) August 28, 2017
– सजा के ऐलान के पहले डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन राम रहीम की दत्तक बेटी विपासना ने समर्थकों से शांति की अपील की है।
– रोहतक जेल जाने की कोशिश कर रही डेरा की महिला समर्थक गिरफ्तार कर ली गई है।
#Haryana: Woman desiring to meet #RamRahimSingh at Sunaria jail, arrested from Sunaria Outer bypass Naka 7 last night, sent to Jhajjar jail pic.twitter.com/UpaIw4nWff
— ANI (@ANI) August 28, 2017
– रोहतक में 100 से अधिक डेरा समर्थक हिरासत में ले लिए गए हैं। 10 डेरा आश्रम को बंद कर दिया गया है।
Security checks conducted in #Haryana's Panchkula, had witnessed 32 deaths in violence after #RamRahimSingh's conviction (early morning pix) pic.twitter.com/emdEVVBoua
— ANI (@ANI) August 28, 2017
– चंडीगढ़ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।
– पंजाब के मुक्तसर, मनसा जिलों और हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में सेना को तैनात किया गया है।
– हरियाणा के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) मो. अकील ने बताया कि रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात की गई हैं।
Ahead of #RamRahimSingh's sentencing in Rohtak's Sunaria jail in Haryana, security tightened in Punjab: Visuals from Barnala Railway station pic.twitter.com/rUP5G6NnIb
— ANI (@ANI) August 28, 2017
– रोहतक, सिरसा, अंबाला, पंचकूला सहित कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
– सभी जजों के आवासों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मीडिया कवरेज के लिए भी जगह निश्चित की गई है।
– जेल के अंदर ही कोर्ट रूम बनाया गया है। डेरा के किसी भी समर्थक को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा। जेल के समीप किसी भी संदिग्ध को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं।
If any unidentified person tries to go near high security area at Sunaria jail complex, 'shoot at sight' can be implemented:IGP Rohtak Range pic.twitter.com/tGnYe92dol
— ANI (@ANI) August 28, 2017
– रोहतक के उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि जिले में हालत पूरी तरह से नियंत्रण में है।
– रोहतक आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। पहचान पत्र नहीं दिखाने पर उसे तुरन्त गिरफ्तार किया जाएगा।
#Chandigarh: Security enhanced outside Chief Minister Manohar Lal Khattar's residence, ahead of rape convict #RamRahimSingh's sentencing. pic.twitter.com/3tCbey0Bmo
— ANI (@ANI) August 28, 2017
– रोहतक की सीमा पर नाकाबंदी की गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।
#Visuals of security from #Haryana's Rohtak ahead of Dera Chief #RamRahimSingh's sentencing at Sonaria jail tomorrow. pic.twitter.com/NtZdr5obeQ
— ANI (@ANI) August 27, 2017
– एडीजीपी और सीआईडी प्रमुख अनिल राव सुरक्षा के इंतजामों का जायजा ले रहे हैं।