इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले डे नाईट मैच में मेजबान मजबूत स्थिति में पहुँच गई है। यह मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। बता दें कि इंग्लैंड में पहली बार कोई डे-नाईट मैच खेला जायेगा। यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्ट मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड डे नाईट टेस्ट मैच खेलने वाला छठा देश बना। आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका इससे पहले गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
एलिस्टेयर कुक और कप्तान जो रूट के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए लिए हैं। इंग्लैंड ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 39 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद एलिस्टेयर कुक और जो रूट के शतक के मदद से 348 रन पर दिन का खेल खत्म किया।
दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 248 रन जोड़े। पूरे दिन वेस्टइंडीज़ की टीम इंग्लैंड के केवल 3 विकेट गिराए। कप्तान जो रुट 136 रन के स्कोर पर आउट हुए। जो रूट ने अपनी पारी में 22 चौके लगाए। कीमर रोच ने रुट का विकेट लिया। विंडीज के तरफ से कीमर रोच सफल गेंदबाज रहे उन्होंने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। जबकि कमिंस ने 1 विकेट अपने नाम किया। दिन का खेल खत्म होने तक एलिस्टर कुक 153 रन जबकि डीजे मलान 28 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए हैं।