मशहूर भारतीय टेनिस खिलाड़ी लीएंडर पेस और उनकी लिव इन पार्टनर रिया पिल्लई के बीच चल रही कानूनी लड़ाई का अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है। सुप्रीम कोर्ट में दोनों ने अपनी अपनी शर्तें पेश कि थी लेकिन दोनों को एक दूसरे कि शर्तें पसंद नहीं आया।
आपको बता दें कि दोनों की एक बेटी भी है, जिसकी कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है। लिएंडर पेस ने बेटी की कस्टडी की भी मांग की है। जिसको लेकर रिया पिल्लई ने पेस से एक मकान की मांग की है लेकिन पेस ने उन्हें माकन देने से मना कर दिया है। रिया ने मकान की मांग इसलिए की है क्योंकि पेस से पैदा हुई बेटी के साथ वो वहां रह सके और बेटी की परवरिश ठीक से हो सके। पेस के वकीलों ने कहा कि रिया के पूर्व पति संजय दत्त की तरफ से रिया को मकान मिला हुआ है, इसलिए वो मकान नहीं देंगे.
दोनों पक्षों में कोई समझौता ना होते देख कोर्ट ने इस मामले को किसी और बेंच के सामने लगाने के लिए भेज दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी। अदालत में पेस का कहा है कि रिया उनकी पत्नी नहीं हैं, इसलिए वो गुजारा-भत्ता नहीं देंगे। रिया ने 4 लाख प्रति माह गुजारा-भत्ता की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश अरुण मिश्र ने कहा कि समझौता कराने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन दोनों पक्ष समझौते को तैयार नहीं हैं, बेहतर होगा कोई और बेंच इस मामले में इन चैंबर सुनवाई करके मामले का निपटारा करे।
रिया पिल्लई अभिनेता संजय दत्त की पूर्व पत्नी हैं। पेस और रिया 8 साल से लिव इन पार्टनर थे। लिएंडर पेस से पैदा हुई बच्ची के लिए गुजारा-भत्ता को लेकर रिया ने पेस के खिलाफ मुकदमा दायर किया हुआ है। बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। हाई कोर्ट ने कस्टडी मां को दी थी। इस फैसले के खिलाफ पेस ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है।