बाहुबली के बाद अब आमिर खान की ‘दंगल’ कमाई के मामले में धूम मचा रही है। चीन में आमिर खान की फिल्म ने कमाई का शानदार रिकॉर्ड बना चुकें हैं। ‘दंगल’ 1500 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। बता दें कि भारतीय सिनेमा में ‘बाहुबली 2’ इस आंकड़े को कमाने वाली पहली फिल्म है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘फिल्म ने अब तक 731.36 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से ‘दंगल’ की वर्ल्डवाइड कमाई 1,501.64 करोड़ रुपये हो गई है।’
BREAKING: @aamir_khan 's #Dangal enters the ₹ 1,500 Crs GBOC WW Club! pic.twitter.com/dsDPw5fbys
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 21, 2017
#Baahubali2 's 23 Days WW BO: #India:
Nett : ₹ 973 Cr
Gross : ₹ 1,256 Cr
Overseas:
Gross : ₹ 282 Cr
Total: ₹ 1,538 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 21, 2017
बता दें कि ‘बाहुबली 2’ के अबतक आए वर्ल्डवाइड आंकड़े से दंगल महज 37 करोड़ रुपये पीछे है। अगर ये फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो ‘दंगल’ वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में जल्द ही ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ सकती है।
. @aamir_khan 's #Dangal @ the WW BO: May 21st '17#China – ₹ 731.36 Crs#Taiwan – ₹ 25.78 Crs
RoW – ₹ 744.50 Crs
Total – ₹ 1,501.64 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 21, 2017
चीन में दंगल 7000 स्क्रीन्स पर रिलीस हुईं है। आपको बता दें कि चीन में फिल्म नए नाम से रिलीज किया गया है। वहां इसे ‘शुओई जियाओ बाबा’ नाम मिला है जिसका हिंदी में मतलब है ‘आओ बाबा कुश्ती लड़ें’