बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म दंगल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. इस बार फिर इसका कारण उनका पहनावा है. कुछ यूजरर्स ने उनसे कुछ तो शर्म करो तक कह डाला है .
दरअसल फातिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सेल्फी लगाई है. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इस सेल्फी में उन्होंने कोई बदन दिखाऊ कपडे नहीं पहने बल्कि साड़ी फन राखी है. लेकिन लोगों के दिमाग का क्या भरोसा. अब कुछ को फातिमा का साड़ी पहनना धर्म विरुद्ध लग रहा है. फातिमा ने इस सेल्फी का कैप्शन दिया था शेमलेस सेल्फी. बस इसी पर लोग उन्हें सभ्यता का पाठ पढ़ाने लगे. इंस्टा के कई यूजरर्स ने उन्हें खुद की और साड़ी पहनने की मर्यादा का ज्ञान दिया तो कुछ ने उन्हें साड़ी पहनने पर धर्म का अपमान करने जैसी बातें तक कह डालीं. तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आया.