शिखर धवन अपने चाहने वालों के लिए लगातार अपडेडट करते रहते हैं। वे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। टीम इंडिया में अब ‘डैडी डी’ के नाम से मशहूर हो गए हैं शिखर धवन। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडिया शेयर किया है।
वीडिया में वे एक ऑटो रिक्शा की अगली सीट पर हैं और ड्राइव कर रहे हैं। रात में ड्राइव करते वक्त लुभावना पंजाबी गाना चल रहा है, जिसका पिछली सीट पर हार्दिक पंड्या बैठे हैं और मजे लेते नजर आ रहे हैं।
वीडियो को महज दो घंटे से भी कम समय में करीब 50,000 लाइक्स मिल चुके हैं। इन दिनों भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर है। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 3-0 से श्रीलंका का क्लीनस्वीप किया था और अब 20 अगस्त से पांच वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी।