गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) : भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को फ्री स्टाइल कुश्ती के 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बजरंग ने क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड के ब्राह्म रिचर्डस को मात दी। बजरंग ने आते ही अपने विपक्षी को अपने दांव में ले लिया और उन्हें मौका नहीं दिया। इसी बीच रेफरी ने मुकाबला रोक दिया और बजरंग को तकनीकि तौर पर विजेता घोषित कर दिया।
पूजा की विजयी शुरुआत
युवा पहलवान पूजा ढांडा ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों को नौवें दिन शुक्रवार को महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। पूजा ने अपने पहले मैच में कनाडा की इमिली स्काएफेर को 12-5 से मात देते हुए विजयी शुरुआत की है। दिन के दूसरे मैच में उनका सामना न्यूजीलैंड की एना मोकेयावा से होगा।