नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को पहली बार CWC यानी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में गुजरात विधानसभा नतीजों पर चर्चा होगी. साथ ही इस बैठक में कांग्रेस अपनी आने वाली रणनीति पर विचार करेगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में गुरुवार को 2जी स्पेक्ट्रम पर आए फैसले पर भी चर्चा होगी. हालांकि बैठक का एजेंडा अभी साफ नहीं किया गया है. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बैठक है इसलिए भी इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
कार्यक्रम के मुताबिक सीडब्लयूसी नए अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत करेगी वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर चर्ची की जाएगी वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस गुरुवार को आए 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले पर चर्चा कर सकती है. बता दें कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कथित घोटाले को लेकर 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ 2जी घोटाले को लेकर जोरदार अभियान चलाया था. कांग्रेस इस मामले को जनता के बीच लाना चाह रही है जिसके चलते शुक्रवार को इस मुद्दे पर प्रस्ताव भी स्वीकार किया जा सकता है.
इस बैठक में गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम पर की गई टिप्पणी पर सरकार व कांग्रेस के बीच चल रही तनातनी को लेकर भी बातचीत हो सकती है. सूत्रों के अनुसार बैठक में गुलाम नबी आजाद, जनार्दन द्विवेदी, अशोक गहलोत समेत कई अन्य नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है. हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी या नहीं.