बिहार में बीफ खाने के शक में भीड़ ने मुस्लिम समुदाय के सात लोगों को पीट डाला। इस भीड़ में विश्व हिंदू परिषद के भी कई लोग शामिल थे। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने पीटने वालों के बजाए सातों पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का है। जहाँ बीफ खाने के शक में कथित गोरक्षकों ने घर में घुसकर सात मुस्लिमों की पिटाई कर दी।
पुलिस का कहना है कि बीफ कानून तोड़ने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा है कि जिन्होंने इनकी पिटाई की है इसलिए गिरफ्तार नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके खिलाफ अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। इन पर समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप है।
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम खुदुश कुरैशी, नसरुद्दीन, मुस्तफा, जहांगीर, असलम अंसारी, बबलू और रिजवान हैं। बता दें कि हमले में बुरी तरह घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अभी कुछ दिनों पहले बिहार के आरा जिले में एक मुस्लिम शख्स को बीफ सप्लाई करने के शक में बुरी तरह से पीटा गया था।