क्रिस्टियानों

पिछले कई दिनों से पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मीडिया में उनके पिता बनने की खबरें चल रही थी। रोनाल्डो ने दोबारा पिता बनने की पुष्टि की। क्रिस्टियानों ने पहली बार इस खबर की पुष्टि इंस्टाग्राम, फेसबुक और टि्वटर पर साझा की। उनकी टीम कॉन्फेडरेशन कप टूर्नामेंट के शूटआउट मुकाबले में चिली से 3-0 से हार गई। रब रोनाल्डो ने इसकी घोषणा की। बता दें कि क्रिस्टियानो 4 बार के ‘बैलन डी ओर’ विजेता भी रह चुकें हैं।

ख़बरों के मुताबिक रोनाल्डो अमेरिका में एक सरोगेट मां के जरिये जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं बहुत खुश हूं। पहली बार अपने बच्चों के साथ हूं।”

पुर्तगाली मीडिया के अनुसार रोनाल्डो के बच्चों बेटी मतेओ और बेटा ईवा का जन्म 8 जून को हुआ था, लेकिन फुटबॉल की व्यस्तता के कारण वह अब तक उनसे नहीं मिल पाए थे। जुड़वा बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है।

गौरतलब है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले से ही एक बच्चे के पिता हैं। उनके पहले बेटे का जन्म 2010 में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनाल्डो जूनियर भी सरोगेट मां से है। हालांकि इस स्टार फुटबॉलर ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।

पुर्तगाली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 32 साल का यह मशहूर स्ट्राइकर अभी स्पेन की 22 वर्षीय मॉडल जॉर्जिना रोड्रिगेज के साथ डेट कर रहा है। खबरों के मुताबिक जॉर्जिना भी प्रेगनेंट हैं