Crime Branch,Bollywood Actor Nawazuddin Siddiquis,Lawyers Office,Rizwan Siddiqui

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे है। मुंबई पुलिस ने उनके वकील रिजवान सिद्यीकी को गिरफ्तार किया है। रिजवान ने पुलिस को बताया कि नवाजुद्दीन के कहने पर ही उसने डिटेक्टिव प्रशांत पालेकर की भी मदद लेकर नवाज की पत्नी आलिया सिद्दीकी की जासूसी कराई गई। प्रशांत पालेकर की सहायता से ही आलिया के कॉल डिटेल रिपोर्ट निकलावा गया।

बता दें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कथित तौर पर पत्नी की जासूसी कराना मामला एक बार फिर चर्चा में है। मामले की जांच के दौरान ठाणे क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम वकील रिजवान सिद्दीकी के वर्सोवा स्थित दफ्तर में पहुंच कर जांच की। सूत्रों की मानों तो रिजवान ने प्रशांत पालेकर नामके के एक प्राइवेट जासूस से नवाज की पत्नी के कॉल डाटा रिकॉर्डिंग्स अवैध रूप से हासिल किया था। ये सब नवाज के लिए किया जा रहा था। प्रशांत को खासतौर पर नवाज की पत्नी की जासूसी करने के लिए किराए पर लिया गया था। इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, काल रिकॉर्ड, और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से भेजे गए मेल्स सहित सभी दस्तावेजों को पुलिस ने रिकवर कर लिया है।

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
कुछ समय पहले ठाणे पुलिस ने कई जासूसों को गैरकानूनी तरीके से कॉल डेटा रिकॉर्डिंग के मामले में पकड़ा था। पुलिस को पता चला था कि इसमें प्रशांत पालेकर, नवाज की पत्नी की जासूसी कर रहा था। CDR जमा कर रिजवान और नवाज तक पहुंचाया जा रहा था। प्रशांत एक प्राइवेट जासूस है। उसे नवाज की पत्नी की जासूसी करने के लिए हायर किया गया था।

नवाज ने आरोपों का किया था खंडन
जब मीडिया में ये मामला आया तो नवाज ने पूरे मामले पर मीडिया के रैवये की आलोचना करते हुए ट्विटर पर इसे घृणित करार दिया था। उन्होंने कहा था, पिछली शाम बेटी के हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जेनरेटर से जुड़े स्कूली प्रोजेक्ट की तैयारी में मदद कर रहा था। आज सुबह इस प्रोजेक्ट के एग्जीबिशन में स्कूल भी गया। मुझे हैरानी है कि मीडिया कुछ आरोपों को लेकर मेरे ऊपर सवाल उठा रहा है। घृणित।

पत्नी ने भी किया था बचाव
नवाज के बयान के बाद उनकी पत्नी आलिया ने भी अपने पति का साथ देते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया था कि ‘मैं हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हूं और मेरे पति नवाजुद्दीन मुस्लिम परिवार से। हम दोनों के धर्म अलग हैं। मेरे पति ने कभी भी मुझ पर अपना धर्म थोपने की कोशिश नहीं की। नवाज के साथ मैं पिछले 15 सालों से हूं। वे खुले विचार के व्यक्ति हैं और एक अलग सोच रखते हैं।’