Aparna-Kalra

पत्रकार अपर्णा कालरा मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौप दी गई है। आपको बता दें कि शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम नॉर्थवेस्ट दिल्ली के भारत नगर के उस पार्क में पहुंची थी, जहां अपर्णा पर हमला हुआ था। क्राइम ब्रांच के अधिकारीयों के अनुसार उन्होंने अपर्णा के परिजनों से बात भी की है, फिलहाल अपर्णा होश में नहीं है। होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। पार्क में एक बार फिर से छानबीन की जा रही है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के अशोक विहार इलाके में अपर्णा नाम की महिला पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ था। यह हमला उस समय हुआ, जब 45 वर्षीय पीड़िता एक पब्लिक पार्क में टहलने के लिए गई थी, यहां एक अज्ञात शख्स ने इस हमले को अंजाम दिया था। महिला पर हुए इस हमले के कारण पीड़िता के सिर पर काफी गंभीर चोटें आई थी। अपर्णा कालरा कई मीडिया कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं।

हमले के बाद जब लोगों ने पीड़िता को खून से लथपथ हालत में देखा, तो उन्होंने तुरन्त फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बुधवार रात को जैस ही पीड़िता को होश आया, तो उन्होंने पुलिस को बताया की उनपर हमला हुआ था, इतने में वह आगे कुछ बता पाती की वह फिर बेहोश हो गई। पुलिस ने बताया की इस मामले की जानकारी एक राहगीर ने उन्हें दी, मगर राहगीर ने इस हमले को होते हुए नहीं देखा। उन्होंने बताया की अपर्णा कालरा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती है।

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त एरिया में कई लोग मौजूद थे, मगर कोई भी चश्मदीद गवाह सामने नहीं आया। पुलिस के अनुसार, पिछले दो सालों में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के पब्लिक पार्क में कम से कम चार हमलों की खबर आ चुकी हैं।

परिजनों ने बताया कि हर शाम की तरह वह बुधवार को भी घर के सामने वाले पार्क में टहलने के लिए शाम 6.15 बजे निकली थी, कालरा की बहन को शाम 7.30 बजे पुलिस की कॉल आई की पीड़िता को सिर पर चोट आने की वजह से दीप चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इसके बाद पीड़िता को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता के सिर में तरल पदार्थ जमा हो गया है, जिसे निकालने के लिए आपातकालीन सर्जरी करनी पड़ी