आप टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के फैन हैं तो 6 जून यानी बुधवार का दिन आपके लिए खास हो सकता है. अगर इस दिन आप दिल्ली-एनसीआर में मौजूद रहेंगे तो आपको उनके साथ फोटो खिंचवाने का सुनहरा मौका मिलेगा. दरअसल विराट तो वहां नहीं होंगे लेकिन मोम का उनके स्टैच्यू का दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनावरण होगा.
इस म्यूजियम में पहले से कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी और मिल्खा सिंह जैसी खेल जगत की बड़ी हस्तियों की प्रतिमाएं हैं.
कुछ महीने पहले मैडम तुसाद म्यूजियम की लंदन से आई टीम ने विराट के साथ मुलाकात कर उनकी प्रतिमा के लिए नाप लिया था. इस पर विराट कोहली का कहना था, ‘यह बहुत गर्व की बात है. मैं मैडम तुसाद टीम को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे ऐसी जिंदगी भर साथ रहने वाली याद दी है.’
आईपीएल के बाद विराट ने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बनाया था लेकिन गर्दन की चोट की वजह से उन्हें ये प्लान रद्द करना पड़ा. 15 जून को विराट का बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकेडमी में फिटनेस टेस्ट होगा और उसके बाद आयरलैंड और इंग्लैंड में होने वाले टी20 और वनडे सीरीज में उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा.
बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जून से बैंगलोर में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में भी विराट हिस्सा नहीं ले रहे हैं. हालांकि अपनी प्रतिमा के अनावरण के लिए विराट खुद मौजूद नहीं रहेंगे लेकिन उनके परिवार के सदस्य जरूर इस अनावरण समारोह में हिस्सा लेंगे.