मुंबई : बॉलीवुड और क्रिकेट का कनेक्शन बहुत पुराना है। नवाब पटौदी से लेकर विराट कोहली तक बड़े से बड़े बल्लेबाज बॉलीवुड अभिनेत्रियों के ही हाथों ही क्लीन बोल्ड हुए हैं। पर लगता है कि इस लिस्ट में बहुत जल्द एक और जोड़ी का नाम जुड़ सकता है।
जी हाँ दरअसल बात ही कुछ ऐसी है। पिछले दिनों एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने टवीटर अकॉउंट पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा ‘अमेजिंग पार्टनर के साथ एक परफेक्ट ट्रिप, प्यार परवान चढ़ रहा है। ‘जिसके जवाब में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘क्या मैं गेस कर सकता हूं? मेरी समझ में यह क्रिकेट और बॉलीवुड का अगला लिंक है।वैसे तस्वीर अच्छी है। ‘इसके बाद परिणीति का जवाब आया, ‘हाहाहा, हो सकता है, या नहीं भी। सुराग इसी तस्वीर में छिपा है।
The perfect trip with the most amazing partner ? Love is in the air!!! ❤❤❤ pic.twitter.com/fN6BwarmFv
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 1, 2017
@hardikpandya7 Hahaha. Maybe. Maybe not. All I can say is that the clue is in the pic itself!!!
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 2, 2017
इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के लिंकअप की खबरें भी वायरल होने लगी। लोगों ने उनके ट्वीट पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। इससे पहले कि लोग दोनों के बारे में और ज्यादा चर्चा कर पाते परिणीति ने अपने असली प्यार का खुलासा कर सभी को हैरान कर दिया।चौकियें मत दरअसल परिणीति का असली प्यार और कोई नहीं बल्कि एक फ़ोन है। जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना। परिणीति ने एक वीडिया शेयर करते हुए बताया कि जिस पार्टनर की चर्चा उन्होंने की थी, वह कोई और नहीं बल्कि श्याओमी का आना वाला फोन 5x है।
For all those who are curious about the on going rumours. Here's the real story behind my new partner ?? pic.twitter.com/QzmK5K4wI4
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) September 2, 2017
अब क्या था हार्दिक भैया परिणति के प्यार में खुद ही हिट विकेट के शिकार हो गए। पर ऐसा भी हो सकता है कि जो हमे लग रहा है वो सच ना हो और हार्दिक का शॉट परिणति के दिल बॉउंड्री के पार चला गया हो। पर इस रिश्ते का आगाज ऐसा है तो इसका अंजाम कैसा होगा ये कहना फिलहाल के लिए थोड़ा मुश्किल है पर बॉलीवुड और क्रिकेट के एक नए रिश्ते की शुरआत तो हो गयी है।आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड कप के बाद तो पांड्या सबसे पसंदीदा युवा खिलाड़ी बन चुके हैं। तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली परिणीति की अगली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ है।रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, अरशद वारसी, तुषार कपूर और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।