राष्ट्रगान

दक्षिणी कश्मीर में एक क्रिकेट मैच के दौरान पाक अधिकृत कश्मीर का राष्ट्रगान गाने का मामला सामने आया है। रविवार को खेले गये एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान यहाँ पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया गया। कहा जा रहा है कि इसे फेसबुक पर लाइव भी किया गया। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में खेले गये इस मुकाबले में दोनों टीमों ने नीले रंग की जर्सी पहन रखी थी, जिसमें वह आज़ाद कश्मीर का राष्ट्रगान ‘वतन हमारा, आज़ाद कश्मीर’ गाते हुए दिख रहे हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल पुलवामा डिग्री कॉलेज के पास खेला जा रहा था, यह वही डिग्री कॉलेज है जहां पर कई बार विरोध-प्रदर्शन किये जाते हैं। मैदान के पास ही आतंकियों का गढ़, करीमाबाद गांव भी है। स्टेडियम में आजाद कश्मीर का राष्ट्रगान गाया गया साथ ही मारे आतंकवादियों के पोस्टर भी लगाये गये। वहीं मारे गये आतंकवादियों के नाम पर अवॉर्ड भी वितरित किये गये।

इस मामले पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू इस मामले की कड़ी निंदा करती है। केसी त्यागी बोले कि हमारी सिक्युरटी एजेंसी क्या कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में कश्मीर के कंगन जिले में एक क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया गया था। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे खिलाड़ियों ने हरे रंग की पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी भी पहनी थी।