नई दिल्ली, इन दिनों युवाओं के बीच सेल्फी का शौक बढ़ता ही जा रहा है। कई लोगों के लिए यह शौक जानलेवा भी साबित हो चुका है। ऐसी ही एक घटना दिल्ली की भी सामने आई है जहां सेल्फी लेते वक्त चली गोली ने एक टिचर की जान ले ली। नाबालिग ने लोडेड पिस्टल के साथ सेल्फी लेते समय गलती से अपने भाई पर ही गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यूपी का रहने वाला प्रशांत चौहान (23) शुक्रवार को अपने रिश्तेदारों से मिलने दिल्ली के सरिता विहार आया था। इस दौरान उसके चचेरा भाई (17) ने अपने पिता की पिस्टल के साथ सेल्फी लेने की जिद की। सेल्फी लेते समय गलती से गोली प्रशांत पर चल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रशांत शाहदरा इलाके के एक स्कूल में पढ़ाता था।
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि जिस पिस्टल से हादसा हुआ, उसका लाइसेंस प्रशांत के अंकल और जुवेनाइल आरोपी के पिता प्रमोद चौहान के नाम पर है। प्रमोद प्रॉपर्टी डीलर हैं और घटना के वक्त घर पर मौजूद नहीं थे। लोडेड पिस्टल नाबालिग के हाथों कैसे पहुंची इसे लेकर भी जांच की जा रही है।