मुंबई : मिलन लुथरिया की फिल्म बादशाहो को रिलीज़ से पहले ही झटका लग गया है। आपको बता दें कि साल 1975 में आयी बॉलीवुड फिल्म ‘दीवार’ के गीत ”कह दूं तुम्हे ,या चुप रहूं” के रीमिक्स अवतार को बादशाहो फिल्म से हटाने पर कोर्ट ने मोहर लगा दी है।मुंबई हाई कोर्ट ने ये फैसला सुनाते हुए बताया कि इस गीत के अधिकार त्रिमूर्ति प्रोडक्शन के पास है। राय ने शिकायत की थी उनकी इज़ाज़त के बगैर इस सांग को फिल्म में इस्तेमाल किया गया है।

फिल्म में गाने के सामने आते ही राय ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके सन्दर्भ में कोर्ट ने राय के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि फिल्म बादशाओ में इस गीत को जल्द से जल्द बैन किया जाये।राय की त्रिमूर्ति फिल्म प्रोडक्शन ने गीतकार साहिर लुधयानवी और म्यूज़िक कम्पोज़र आरडी बर्मन से साल 1974 में इस धुन के कॉपीराइट लिए थे। राय ने मीडिया में दिए अपने बयान में बताया कि कई बार आप म्यूज़िक कंपनियों को रीमिक्स के अधिकार देते हैं पर इस केस में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

 

साल 1975 में आयी दीवार फिल्म में इस सांग को शशि कपूर और नीतू कपूर पर फिल्माया गया था।

 इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी ने भी लीड रोल का किरदार निभाया था। ये फिल्म उस दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।दीवार फिल्म के इस सांग के रिमिक्स अवतार को फिल्म बादशाहो में ईशा गुप्ता और इमरान हाश्मी पर फिल्माया गया है और रिलीज़ होने के तुरंत बाद ही ये रीमिक्स सांग भी तेज़ी से पॉपुलर हो गया था।