भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी श्रीलंका दौरे पर टीम के साथ नहीं हैं लेकिन उन्होंने काउंटी क्रिकेट में धूम मचा रखी है। रविचंद्रन अश्विन ने काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है। अश्विन ने वोरसेस्टरशर की ओर से अपना डेब्यू किया है। यह पहला मौक़ा है जब अश्विन किसी इंग्लिश काउंटी टीम के लिए खेल रहे हैं।
अश्विन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच पूरे मैच में मैच में आठ विकेट चटकाए। इस शानदार गेंदबाजी के दम से उनकी टीम ने डिविजन 2 मैच में ग्लोसेस्टरशर को 189 रन से हराया। अश्विन ने 68 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
ग्लोसेस्टरशर की टीम 401 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 211 रन पर सिमट गई। उन्होंने पहली पारी में ग्लूसेस्टरशायर के विकेटकीपर बल्लेबाका गैरेथ रोड्रेरिक (09), कीरान नोएमा बार्नेट(15) और क्रेग माइल्स (07) को आउट कर तीन विकेट निकाले।
इससे पहले अश्निव ने पहली पारी में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 36 रन भी बनाए थे। बता दें कि काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा नॉटिंघमशयर के लिए खेल रहे हैं। भारत के इन दोनों दिग्गज खिलाड़ी का आमना सामना 5 सितंबर को होगा। बता दें कि बीसीसीआई ने लंबे समय बाद अपने खिलाड़ियों को इंग्लिश काउंटी में खेलने की इजाज़त दी है।