नई दिल्ली, 13 अप्रैल 2021
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केंद्रीय स्वास्थ्य सचीव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 89.51 फीसदी संक्रमित लोग अब ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि देश में अभी भी 9.24 फीसदी सक्रिय मामले हैं। राजेश भूषण ने बताया कि अगर हम नए मामलों को देखें तो पता चलता है कि पिछला उच्चतम आंकड़ा क्रॉस हो चुका है और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
यह काफी चिंता का विषय है। भूषण ने बताया कि सुबह 11 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ वैक्सीन की उपयोग के लिए बची खुराकों कर संख्या एक करोड़ 67 लाख 20 हजार से अधिक है। उन्होंने कहा कि इस महीने अप्रैल अंत तक वैक्सीन की दो करोड़ एक लाख 22 हजार 960 खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे साफ होता है कि मुद्दा बेहतर प्लानिंग का है न कि वैक्सीनों की कमी का। उन्होंने कहा कि राज्यों के पास 1.67 करोड़ वैक्सीन स्टॉक में है। केंद्र की 53 टीमें जिले में काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इस महीने राज्यों को 2.01 करोड़ वैक्सीन और दी जाएगी।