श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक स्पेशल पुलिस अफिसर (एसपीओ) घायल हो गया। रिपोर्ट के अनुसार एसपीओ की सर्विस राइफल से दुर्घटनावश गोली चलने से वो जख्मी हो गया। घायल की पहचान मोहम्मद मीर के रूप में हुई है।
शोपियां के एसएसपी अंबरकर श्रीराम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जैनपोरा पुलिस स्टेशन में तैनात एसपीओ मोहम्मद मीर अपनी ही सर्विस राइफल से घायल हो गया। मीर को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। उसकी हाल अब स्थिर बताई जा रही है।