गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सारी राजनीतिक पार्टियां एड़ी-छोटी का जोर लगा रही हैं. तरह-तरह के पैंतरे अपना रही हैं. जनता से लोक-लुभावन वादों का दौर चल रहा है. कैंडिडेट्स का चुनाव करने में भी पार्टियां काफी सतर्क हैं. हाल ही में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में बड़ा घमासान मचा था. दोनों पार्टियां ऐसे कैंडिडेट मैदान में उतार रही हैं, जिनकी छवि साफ सुथरी तो हो ही साथ ही में वे पढ़े लिखे भी हो.
ऐसे ही बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली अहमदाबाद की मणिनगर सीट से कांग्रेस ने जो उम्मीदवार उतारा है, उसने सबको हैरानी में डाल दिया. दरअसल कांग्रेस ने जो प्रत्याशी मैदान में उतारा है, जो ग्लैमरस होने के साथ-साथ आईआईएम-बी पासआउट भी हैं. इस कैंडिडेट का नाम है श्वेता ब्रह्मभट्ट.
पेशे से मैनेजिंग कंसलटेंट श्वेता को कांग्रेस ने मणिनगर सीट से बीजेपी के सुरेश पटेल के खिलाफ उतारा है. पटेल जैसे दिग्गज नेता के खिलाफ श्वेता को चुनावी मैदान में उतारे जाने पर हर कोई हैरान है.
आपको बता दें कि 2012 के चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ इस सीट पर कांग्रेस से आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को उतारा था. अब इस बार श्वेता ब्रह्मभट्ट पर कांग्रेस दांव खेल रही है.
श्वेता ब्रह्मभट्ट के बैकग्राउंड की बात की जाए तो उनके पिता नरेंद्र ब्रह्मभट्ट कांग्रेस नेता हैं. उन्होंने 2000 में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से चुनाव लड़ा था.
श्वेता लंदन के वेस्ट मिनस्टर यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई कर चुकी हैं. इसके अलावा वे एचएसबीसी और डराशॉ जैसी बड़ी कंपनियों में काम भी कर चुकी हैं.
कहा जा रहा है कि श्वेता के चुनावी मैदान में उतरने से बीजेपी को उसी के गढ़ में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.