संसद
New Delhi: A view of Lok Sabha in New Delhi on Friday. PTI Photo / TV GRAB (PTI5_8_2015_000032A)

संसद के मानसून सत्र में गुजरात के विधायकों का मुद्दा लगातार बहस का विषय बना हुआ है। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर हंगामा कर रही है, वहीं अब बुधवार को भी इस मुद्दे को सदन में उठाया जा सकता है। वहीं बुधवार सुबह कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और उनके रिजॉर्ट पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा पड़ने का मुद्दा भी कांग्रेस सदन में उठा सकती है। शिवकुमार के इसी ईगलटन रिजॉर्ट में गुजरात कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए हैं।

मंगलवार को भी हुआ था हंगामा-
मंगलवार को भी कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने गुजरात में राज्यसभा चुनाव और विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया और राज्यसभा में ये मुद्दा उठाने की कोशिश की। 12 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो कांग्रेस के सदस्यों ने राज्यसभा के चुनाव में NOTA के विकल्प को लेकर विरोध जताया है। फिर सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

LPG सब्सिडी का मुद्दा भी उठा-
एलपीजी सब्सिडी खत्म कर हर महीने इसकी कीमतों में इजाफा करने के मोदी सरकार के फैसले पर मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि 2010 में एक मंत्रिसमूह बनी थी जिसके अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी थे। इस समिति में शरद पवार, ममता बनर्जी, मुरली देवड़ा, जैसे लोग मौजूद थे। इस समिति ने फैसला किया था कि धीरे-धीरे गैस की सब्सिडी कम की जाएगी और उनके दाम बढाए जाएंगे। पहले देश में 14 करोड़ सिलेंडर थे, अब बढ़कर 22 करोड़ हो गए हैं। अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज तय होती हैं। उज्ज्वला योजना में हम सब्सिडी लगातार दे रहे हैं। सब्सिडी गरीबों के लिए है न कि अमीरों के लिए।