मुंबई : सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने भले ही अपने रिश्ते के बारे में कभी भी खुलकर बात न की हो, लेकिन इनका एक-दूसरे को डेट करना इनकी नज़दीकियां तो जगजाहिर थीं। दोनों अकसर एक-दूसरे के घर पर कई बार देखे गए हैं।
पर अब बी-टाउन से खबर आ रही है कि बॉलीवुड के इस क्यूट कपल का हाल ही में ब्रेकअप हो गया है और अब सूत्रों की मानें तो दोनों पर्मानेंटली एक-दूसरे से अलग हो गए हैं।इन दोनों के बीच बेरुखी इस हद तक बढ़ गयी है कि दोनों ही सेलेब्रटी अब एक दूसरे के बारे में बात करना तो दूर एक दूसरे को देखने से भी कतरा रहे है।ख़बरों के मुताबिक पिछले ही दिनों दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगड़ा हुआ था उसके बाद से ही दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया था।पर बॉलीवुड गलियारों में खबर उड़ी है कि सिद्धार्थ और आलिया के रिश्ते के टूटने की वजह सिद्धार्थ की जैकलीन फर्नांडेज के साथ हद से ज्यादा बढ़ती नज़दीकियां बताई जा रही हैं।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा जैकलीन के साथ अपनी नयी फिल्म ”A GENTELMAN ” में साथ नज़र आ रहें हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही इनके बीच गहरी दोस्ती हो गयी थी। इनदिनों सिद्धार्थ और जैकलीन अपनी नयी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पर फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी इनदोनों के बीच की दोस्ती साफ़ नज़र आ रही है।
पर ये सिर्फ दोस्ती है ,या दोस्ती से कुछ ज़्यादा है ये तो बहुत जल्द पता ही चल जायेगा। पर इनदोनों की बढ़ती नज़दीकियों ने आलिया-सिद्धार्थ के रिश्ते में काफी दूरियां ला दी थी और ये दूरियां इस हद तक बढ़ गयीं कि आलिया-सिद्धार्थ का रिश्ता ही खत्म हो गया है।
आलिया और सिद्धार्थ ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2012 में करण जोहर की फिल्म ”स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर” से एक साथ की थी।फिल्म के बाद से ही इनदोनों के बीच दोस्ती हुई थी और जो आगे चलकर प्यार में बदल गयी थी। सिद्धार्थ और आलिया पिछले तीन सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे पर अब इनके बीच सब खत्म हो गया है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक तरफ जहां (आलिया-सिद्धार्थ )के रिश्ते के खत्म होने की चर्चा हो रही है वहीं दूसरी तरफ एक नए रिश्ते (सिद्धार्थ-जैकलीन) के शुरू होने का भी शोर बॉलीवुड गलियारों में गूँज रहा है।
पर ये जो हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री है इसके बनते बिगड़ते रिश्तों के बारे में कुछ यकीन से नहीं कहा जा सकता है। अब अभी हाल ही में रणवीर सिंह और दीपिका के भी ब्रेकअप की अफवाह उड़ी थी पर रणवीर-दीपिका ने अपने प्यार को ज़ाहिर करके अपने ब्रेकअप की खबर पर विराम लगा दिया था।
अब देखना ये है कि आलिया-सिद्धार्थ के ब्रेकअप की खबर सच है या फिर फिल्म के रिलीज़ से पहले फिल्म को पॉपुलर करने का एक तरीका।
सिद्धार्थ और जैकलीन की नयी फिल्म ”ए जेन्टलमैन ” 25 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।