मलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव’ के एक छोटे से वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनीं एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर और इस फिल्म के प्रोड्यूसरों के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज हुई है. दरअसल हैदराबाद में इस फिल्म के रिलीज हुए पहले गाने में प्रयोग किए गए शब्दों पर आपत्ति जताई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि गाने से कुछ मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं. इस गाने से रातों-रात स्टार बनी प्रिया प्रकाश वारियर और फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. हैदराबाद में इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सैय्यद इलयास ने बात करते हुए कहा कि गाने में अल्लाह का नाम लिया गया है.
मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि यह शिकायत सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दर्ज कराई गई है. उन्होंने कहा गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. इसमें बेवजह का मुद्दा बनाया जा रहा है.’ बता दें कि प्रिया प्रकाश का यह वीडियो मलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव (Oru Adaar Love)’ का है. इस फिल्म के गाने की एक छोटी सी झलक जैसे ही सोशल मीडिया पर आई मानो तहलका मच गया.
फिल्म ‘उरु अदार लव (Oru Adaar Love)’ का नया टीजर कल शाम को ही रिलीज हुआ है. इस टीजर में प्रिया और रोशन क्साल रूम में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और दोनों एक दूसरे को देख रहे हैं. तभी प्रिया अपनी उंगली को किस करते हुए उसको गन की तरह बनाते हुए सीधे रोशन पर निशाना साधती है और रोशन तुरंत ही प्रिया की अदाओं से घायल हो जाता है.