ऋषिकेश, 29 अगस्त 2021
रेलवे रोड स्थित प्रसाद हॉस्पिटल में रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब व प्रसाद अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क महिला जांच शिविर व बांझपन जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा कई निसंतान दंपतियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि शिविर गरीब महिलाओं के लिए लगाया गया हैं। ताकि समाज स्वस्थ रहे। उन्होंने कहा कि आजकल के पुरुष प्रधान समाज में महिलाएँ अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं होती है , वो अपनी बीमारी को खर्चे की वजह से छुपाती रहती है और जब उन्हें इस बीमारी का एहसास होता है तब वह काफ़ी आगे आखिरी स्टेज तक पहुँच चुकी होती है।
आपको बता दें कि शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर महापौर अनिता ममगई, चारु कोठारी, डॉक्टर सावित्री उनियाल एवं बीना जोशी एवं डॉक्टर रितु प्रसाद ने किया।हर वर्ष प्रसाद हॉस्पिटल द्वारा उनकी स्वर्गीय भाभी मीना प्रसाद की पुण्य तिथि पर इस शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर के शुभारंभ के दौरान डॉ ऋतु प्रसाद ने बताया कि इस शिविर में महिलाओं में सबसे प्रमुख पाए जाने वाला बच्चेदानी के मुँह का केंसर को बहुत प्रारंभिक स्टेज में पता लगाने के लिए अमेरिकन मशीनडिजिटल वीडियो कोल्पोस्कोपि द्वारा निशुल्क जाँच की जाएगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को पेट में दर्द , महामारी में शिकायत व सफ़ेद पानी की शिकायत है। उनके लिए निशुल्क अल्ट्रसाउंड का परीक्षण किया जाएगा। वहीं बाँझपन की समस्या वाली महिलाओं के लिए ट्रान्स वजाइनल सोनोग्राफी टी॰वी॰एस॰ की भी निःशुल्क व्यवस्था है।
वहीं इस दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर रवि कौशल ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए हम सबको प्राथमिकता देनी चाहिए। रोटरी क्लब हमेशा ही महिलाओं के रोज़गारपरक शिक्षा व सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। वहीं इनर वील अध्यक्षा चारु कोठारी ने कहा कि डॉक्टर प्रसाद द्वारा आयोजित इस कैम्प से कई गरीब महिलाओं को लाभ मिल रहा है , निशुल्क जाँचे हो रही है , कई जाँच ऐसी है जो काफ़ी कॉस्ट्ली है पर आज इस कैम्प में उनका निशुल्क लाभ मिल रहा है । कार्यक्रम में राजीव गर्ग , सुशील गोयल ,जितेंद्र बरतवाल, अनु गुलाटी , राकेश अग्रवाल , संजय बंसल , गोपाल , डॉक्टर डी के श्रीवास्तव , इंनेरवहील सचिव अंजु मित्तल , डॉ निवेदिता श्रीवास्तव ,रेखा गर्ग , सलोनी गोयल, सुशील राणा , मीनाक्षी , स्नेहलता जैन , नारी स्वाभिमान ट्रस्ट से मुकेश चौधरी , अपना रोटी क्लब से जैन साहब , वरिस्थ नागरिक संस्था से सतेन्द्र शर्मा व कुसुमलता शर्मा उपस्थित रहे ।