फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने HMD ग्लोबल के साथ कमबैक किया है। यह कंपनी जल्द ही अपना एक नए स्मार्टफ़ोन को लांच कर सकती है जिसका नाम नोकिया 9 हो सकता है। इसलिए अब नोकिया ब्रांड के प्रीमियम फ्लैगशिप का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस स्मार्टफोन को लेकर कई तरह की लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। नए नोकिया स्मार्टफोन को बेंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच पर ‘अननोन हार्ट’ कोडनेम के साथ स्पॉट किया गया है। इससे पहले लॉन्च हुए नोकिया 3 और नोकिया 5 को भी ‘हार्ट’ कोडनेम के साथ स्पॉट किया गया था। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ये नोकिया का अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन है।
हो सकती है 8 जीबी
लिस्टिंग की मानें तो इसमें 8 जीबी की रैम होगी। अगर ऐसा होता है तो ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 8 जीबी की रैम होगी। हालांकि वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन वनप्लस 5 को लेकर खबर है कि इसमें भी 8 जीबी की रैम हो सकती है।
स्पेसिफिकेशन
FrAndroid ने नोकिया 9 के प्रोटोटाइप को लेकर इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर दावा किया है कि इसमें रियर पैनल पर डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है जिसकी रिजॉल्यूशन 1440X2560 पिक्सल होगी। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है।
स्मार्टफोन सबसे दमदार क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6GB रैम से लैस हो सकता है। स्मार्टफोन में क्विक चार्जिंग 4.0 सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी दी जा सकती है। स्मार्टफोन में 22 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। जबकि सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।