नई दिल्ली, लग रहा है कि बाबा राम रहीम की वजह से जेल की हवा खा चुके कीकू शारदा बाबा की गिरफ्तारी से कुछ ज़्यादा की खुश हैं। राम रहीम को सज़ा मिलने के बाद कीकू ने अपनी पत्नी के साथ सेलेब्रेट भी किया था और अब एक बार फिर अपनी फिल्म ‘2016 द एंड’ का गाना लॉन्च के दौरान कीकू ने गुरमीत राम रहीम पर चुटकी ली।
दरअसल हुआ यूँ कि एक इवेंट में कीकू अपनी फिल्म ‘2016 द एंड’ का गाना लॉन्च कर रहे थे। इस फिल्म में कीकू के सह कलाकार दिवयेंदु शर्मा हैं। कीकू ने दिवयेंदु के बारे में बताया कि वे अंतिम बार टॉयलेट (फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा) में नजर आए हैं। इस पर दिवयेंदु ने कहा, ‘हां, और आप तो जेल में रहते थे’ जवाब में कीकू बोले, ‘मैं तो एक दिन के लिए गया था, सर 20 साल के लिए गए’
इस बारे में मीडिया के पूछने पर कीकू ने कहा, ‘इस मामले में वाकई न्याय हुआ है। लेकिन फैसला सुनाए जाने के बाद जो हिंसा हुई वह बेहद दुखी करने वाली थी’
आपको बता दें कि जनवरी 2016 में कीकू शारदा ने कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में राम रहीम की फिल्म की सीन की नकल की थी। जिससे नाराज़ होकर राम रहीम के कई समर्थकों ने उन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का केस दर्ज करा दिया था। कीकू को पूरा 1 दिन हवालात में बिताना पड़ा था। बाद में उन्हें 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर छोड़ दिया था।