मुंबई – कॉमेडियन भारती सिंह जो अपने मंगेतर हर्ष के साथ नच बलिये 8 में दर्शकों को कॉमेडी- डांस करते नज़र आयीं थीं ,वो बहुत जल्द ही अपने मंगेतर हर्ष के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं।

जैसा कि लोग जानतें हैं कि भारती जिन्होंने अभी हाल ही में अपनी रोका की सेरेमनी कम्पलीट की है ,वो आजकल एक नार्मल लड़की की तरह ही अपनी शादी की तैयारी को काफी एन्जॉय कर रहीं हैं ,और मीडिया में अपने मैरिज प्लेस ,और वेडिंग की डेट के बारे में बताती नज़र आ रहीं हैं। भारती ने बताया कि वो अपनी शादी को लेकर काफी खुश हैं और एक नॉर्मल लड़की की तरह ही वो एक ड्रीम शादी चाह रहीं हैं जिसमें  शादी के सारे फंक्शन जैसे ,हल्दी ,मेहँदी हों। भारती और हर्ष इस साल के अंत तक एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जायेंगे।
वेडिंग डेट के बारे में भारती ने बताया कि मैंने और हर्ष ने तीन डेट 30 नवंबर ,3 दिसंबर और 6 दिसंबर की डेट को शॉर्टलिस्ट करा है अब देखना है कि उनमें से कौन सी डेट फाइनल होती है। भारती ने बताया,”मैं अपनी शादी में अपने सारे कजिन ,और फ्रेंड्स को बुलाना चाहतीं हूँ इस लिए हम वो डेट फाइनल करेंगे जो हमारी फॅमिली और फ्रेंड्स सभी के लिए परफेक्ट हो।”

अपनी वेडिंग ड्रेस के बारे में वेडिंग गर्ल भारती ने कहा कि ”मैं अपनी शादी में रेड कलर का लहँगा पहनना चाहतीं हूँ पर वो रेड या फ्यूशिया पिंक कलर भी हो सकता है। भारती ने बताया कि वो एक डिज़ाइनर लहँगा होगा जिसे वो सिर्फ खुद के लिए ही खरीदेंगीं। इस लहंगे के साथ वो मैचिंग कुंदन ज्वैलरी पहनेंगी।
भारती ने कहा कि उन्होंने हर्ष से डिज़ाइनर लहँगा खरीदने के लिए कहा और हंसते हुए बोलीं , “अब शादी कर रहा है ,इतना तो खर्चा करेगा ही’।”
ये न्यू कपल अपनी शादी को मुंबई ,गोवा या पंजाब में करने के लिए सोच रहा है। भारती ने बताया कि हाँ ये सच है कि उन्होंने इन तीन सिटी में किसी एक सिटी में वो अपनी वेडिंग करना चाहतीं हैं क्योँकि पंजाब में उनकीं पूरी फॅमिली है और मुंबई में उनके सारे फ्रेंड हैं।
भारती, हर्ष जैसा लाइफ पार्टनर पाकर काफी खुश और खुद को काफी लकी मानतीं हैं। जब भारती से हर्ष और उनके रिश्ते के बारे में पूछां गया तब भारती ने बताया कि वो खुद को एक बहुत लकी लड़की मानती हैं कि उन्हें हर्ष जैसा इंसान हस्बैंड के रूप में मिला है। हर्ष के बारे में भारती ने बताया कि हर्ष बहुत समझदार इंसान हैं और उनसे बहुत प्यार भी करते हैं।

 

भारती ने बताया कि बचपन से ही जितनी ही पंजाबी वेडिंग उन्होंने देखी हैं उसमें शादी का पूरा खर्चा दुल्हन का ही परिवार करता है पर उनकी वेडिंग के सारे फंक्शन के खर्चे में हर्ष भी उनकी फॅमिली का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं ,हर्ष के इस फैसले का वो बहुत सम्मान करती हैं और उन्हें बहुत प्यार करतीं हैं।