रूस की 30 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 15 महीने के डोपिंग बैन के बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी की है। स्टुटगार्ट क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में 30 वर्षीय शारा अब क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी। बैन के दिनों उन्होंने एक तरफ जहां अपना अभ्यास जारी रखा। शारापोवा ने अपने फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया है। वापसी के इंतजार में शारापोवा जिम में पसीना बहाया और अपने ट्रेनर के साथ जिम में व्यस्त दिखीं।
हालांकि उनकी वापसी से खफा कनाडा की स्टार प्लेयर यूजिनी बुकार्ड ने शारापोवा को ‘चीटर’ तक कह डाला। शारापोवा का कहना है कि नकारात्मक प्रतिक्रियाओं का उन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
फरवरी में बेवर्ली हिल्स (कैलिफोर्निया) में आयोजित समारोह में वह आकर्षण का केंद्र रहीं। नवंबर 2016 में लॉस एंजेलिस ऑटो शो के दौरान शारापोवा का मोहक अंदाज अभिनेता पैट्रिक डेंपसे को खूब लुभाया। शारापोवा ऑस्कर वैनिटी फेयर पार्टी में भी पहुंची और वहां अपना जलवा बिखेरा।
देखें मारिया शारापोवा की तस्वीरें