गिरती टीआरपी के चलते कलर्स टीवी शो के मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया है। देवांशी के फैंस के लिए ये शॉकिंग खबर है। अभी हाल में ही हेल्ली शाह इस शो में आयीं थीं। लेकिन उनकी उपस्थिति भी इस शो की गिरती टीआरपी को संभाल नहीं पायी। इसलिए अब इस शो ये मेकर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है।
मेकर्स उम्मीद कर रहे थे कि 14 साल के लीप के बाद कास्ट चेंज हो जाने पर इस शो की टीआरपी में कुछ फर्क आएगा। लेकिन उनका ये प्रयास भी बेकार गया।
क्रिएटिव टीम के नज़दीकी सूत्रों का कहना है की इस शो के मेकर्स का मानना है कि लीप सही निर्णय नहीं था। लीप के बाद शो सही से नहीं चल पाया। यहाँ तक कि हेल्ली शाह को लाने के बावजूद ये सीरियल टीआरपी बटोरने में कामयाब नहीं रहा। अब चैनल और मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि इस सीरियल में टीवी एक्टर मुदित नय्यर, हेल्ली शाह और अंजुम फैख प्रमुख भूमिका में थे।
अब जल्द ही ये शो ऑफ एयर हो जाएगा।