हापुड़ः यूपी के हापुड़ में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल यहां एक ट्रक और डेमू ट्रेन की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन मुरादाबाद से गाजियाबाद के लिए जा रही थी। ट्रेन गुजरने के दौरान गेटमैन ने फाटक बंद नहीं किया था, जिसके बाद ट्रक की ट्रेन से टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रेन में तैनात दूसरे ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राहत बचाव कार्य जारी है। फिलहाल ट्रक को क्लीयर किया जा रहा है