सीएम योगी आदित्यनाथ केरल के दौरे के बाद हरियाणा के हिसार दौरे पर हैं। जबकि सीएम को कल मथुरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाना है। इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। वहीं बाबा रामदेव भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ-
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कल मथुरा के दौरे पर जायेंगे। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी इस कार्यक्रम में भाग लेने वृन्दावन पहुंचेंगे। संत विजय कौशल महाराज के आश्रम निकुंज वन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल को लेकर विवाद खड़ा होता दिख रहा है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर यमुना की खादर में बने मकानों को तोड़ा जा रहा है। इस लिस्ट में निकुंज वन आश्रम का भी नाम है। यह वही आश्रम है जहां मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में शामिल होना है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि विवादित जगह पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का शामिल होना कितना जायज है। इस मामले में जिला अधिकारी का कहना है कि उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन किया जाएगा। CM योगी आदित्यनाथ स्वामी ज्ञानानंद आश्रम भी जाएंगे। कल सुबह 11.50 बजे सीएम योगी विजय कौशल महाराज से मिलेंगे।