उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज केरल के दौरे पर हैं। केरल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले से ही मौजूद हैं। केरल में दक्षिणपंथी नेताओं की हत्या के बीच जिस तरह से राईट विंग औऱ लेफ्ट विंग के बीच जंग छिडी हुई है। उन सबके बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के केरल जाने से नई सियासी बहस छिड गई है। केरल में लगातार हो रही बीजेपी औऱ संघ के नेताओं की हत्या के बाद अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी का पैदल मार्च निकाला गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस पद यात्रा में शामिल हुए हैं।
Kerala: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath takes part in #JanaRakshaYatra in Kannur over killing of BJP & RSS workers in the state pic.twitter.com/fviZwJLGIZ
— ANI (@ANI) October 4, 2017
राजनीतिक हत्याएं रुकनी चाहिए-
सीएम योगी केरल में भाजपा की पद यात्रा में शामिल हुए हैं। बड़ी संख्या में केरल में भाजपा के कार्यकर्ता जमा हुए हैं। इस दौरान सीएम योगी भी बीजेपी के रंग में रंगे हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की केरल की वाम सरकार ने हत्या करायी है। केरल और त्रिपुरा में राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं। हत्यारों का ये दौर थमना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। बावजूद इसके केरल में बड़ी संख्या में बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि ये यात्रा केरल, बंगाल और त्रिपुरा में वाम सरकारों के लिए आइना है।