कानपुर : आज सुबह 10.20 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचेंगे। वे यहां 3.35 घंटे तक रहेंगे और 11.29 अरब रुपये के विकास कार्यों की घोषणा, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री पं. दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय नवाबगंज में हनुमान जी के मंदिर और मोतीझील स्थित कारगिल पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की स्मृतिका का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 10.20 बजे चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से पं. दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय जाएंगे और मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद 11.45 बजे मोतीझील स्थित कारगिल पार्क पहुंचेंगे। यहां स्मृतिका का लोकार्पण करने के बाद 12 बजे सीएसए के लिए रवाना होंगे। दस मिनट के बाद मुख्यमंत्री सीएसए पहुंचेंगे और कैलाश भवन में विभिन्न कार्यो की घोषणा, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, लघु उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
पं.दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय नवाबगंज की प्रधानाचार्या रेखा पचौरी ने बताया कि कर्मचारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ माधव स्मृति की व्यवस्थाएं बांटी गईं। प्रबंधतंत्र के अध्यक्ष वीरेंद्रजीत सिंह, सचिव योगेंद्र नाथ भार्गव, सहसचिव नीतू सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। डीएम सुरेंद्र सिंह, डीआइजी सोनिया सिंह व अन्य अफसरों ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।