यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आजकल अपने कामों को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बार योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के साथ लखनऊ की मलिन बस्ती में स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए खुद झाड़ू उठाकर सफाई की। योगी आदित्यनाथ ने खुद झाड़ू थाम कर सफाई अभियान शुरु किया। सीएम योगी ने आज सुबह लखनऊ के बालू अड्डा की मलिन बस्ती इलाके पर खुद झाड़ू लगाया।
कई नेता भी थे साथ
इस सफाई अभियान में सीएम योगी के साथ कई नेता भी मौजूद थे। योगी के साथ सुरेश खन्ना और बृजेश पाठक जैसे मंत्री और लखनऊ के मेयर और इलाके के पार्षद भी साथ थे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने पार्षद से इलाके की जानकारी ली। वहीं एक सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। योगी ने वहां मौजूद सफाई कर्मचारियों का भी हाल-चाल लिया और उनकी तन्खवाह समय पर मिलने की जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने कहा कि अगली स्वच्छता लिस्ट में टॉप 100 में से 50 शहर यूपी के होंगे।
UP CM Yogi Adityanath wields a broom along with UP Ministers to take part in Swachhta Abhyaan at Lucknow's Balu Adda Malin Basti. pic.twitter.com/xGts0vKBF0
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2017
आपको बता दें कि योगी ने 2018 तक पूरे राज्य को सौ प्रतिशत स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। इसी मिशन के तहत आज लखनऊ में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया।
योगी ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए केन्द्र की तरफ से 1263 करोड़ रुपए का फंड जारी करने के लिए वेकैंया नायडू का आभार जताया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर महीने के पहले शनिवार को सुबह सात से नौ बजे तक लखनऊ की मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूबे में चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए लखनऊ के एनेक्सी भवन में बैठक की। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन पर विशेष चर्चा हुई। सीएम ने कहा कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए इसे जन आंदोलन का रुप दिया जाएगा। प्रदेश के 150 नगरों को अगले साल तक ओडीएफ यानि खुले में शौच मुक्त करने के लिए सीएम ने तुरंत कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके साथ ही योगी सरकार शहरी इलाकों में कूड़ा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देगी। इसके अलावा जिले के प्रभारी मंत्री जिला भ्रमण के दौरान मलिन बस्तियों में साफ सफाई की व्यवस्था को परखेंगे।