नई दिल्ली, एक ओर जहाँ मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर आलोचना हो रही है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि ये मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों का ही नतीजा है जो भारत आज दुनिया की सबसे उभरती हुई अर्थव्यवस्था है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया ने मोदी सरकार द्वारा अर्थ व्यवस्था के सुधार के लिए जो कदम उठाए हैं, उसे सराहा है. मौजूदा दौर में भारत की अर्थव्यवस्था में एक तेजी देखने को मिल रही है, जो दुनिया में सबसे उभरती हुई अर्थ व्यवस्था है.
सीएम योगी ने नोटबंदी को मोदी का साहसिक कदम बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार व कालाबाजारी पर नोटबंदी एक प्रहार है. वेनेजुएला ने भी अपनी देश में नोटबंदी करायी थी लेकिन वहां की सरकार अस्त व्यवस्थ हो गई. भारत में मोदी जी का नेतृत्व कितना जानदार और शानदार है कि नोटबंदी कामयाब रही. इससे पता चलता है कि मोदी का नेतृत्व कितना सशक्त है.
योगी ने GST पर कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए मोदी ने जीएसटी जैसा कदम उठाया है. जीएसटी से देश में बहुत अच्छे परिणाम सामने आने वाले है. इससे देश की अर्थव्यवस्था के लिए और खासकर उत्तर प्रदेश के लिए तो वरदान साबित होगी.
योगी ने कहा कि अयोध्या में भगवान भव्य राम मंदिर का निर्माण हो ये देश की जनभावनाएं हैं, लेकिन मामला कोर्ट में है. हमें न्यायालय का इंतेजार करना चाहिए. सरकार कोई पार्टी नहीं है, लेकिन अयोध्या के महत्व को हम नकार नहीं सकते हैं. देश और दुनिया में करोड़ों हिंदू अयोध्या को अपनी आस्था का प्रतीक मानता है. इस बार हमारी सरकार ने अयोध्या में छोटी दिवाली को विशेष आयोजन करने की योजना बनाई है.