उत्तराखंड में 240 करोड़ के जमीन घोटाले में सीएम त्रिवेंद्र रवात ने 6 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। कांग्रेस सरकार के समय राष्ट्रीय राजमार्ग 74 के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था, जिसमें घोटाले का खुलासा हुआ है।
इस घोटाले में संदिग्ध भूमिका पाए जाने पर सरकार ने SDM स्तर के 6 अफसरों को निलम्बित कर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।
मीडिया रिपोर्ट की खबर के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “उधम सिंह नगर जिले में 2011-2016 के बीच प्रपोज्ड एनएच-74 के लिए खेती की जमीन के अधिग्रहण में 240 करोड़ रुपए की अनियमितता सामने आई है।
उन्होंने यह बताया कि कुछ खास लोगों को फायदा देने के लिए खेती की जमीन को गैर कृषि भूमि दिखाकर मुआवजे की रकम पर 20 गुना ज्यादा लाभ कमाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा,”सवालों के घेरे में आई ज्यादातर जमीन उधम सिंह नगर जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर और सितारगंज में हैं। उन्होंने कहा अभी सिर्फ 18 मामलों की जांच की गई है, हेरफेर की रकम का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।