सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर गोरखनाथ मंदिर में कलश स्थापना करेंगे। नवरात्रि के नौ दिनों में सीएम योगी व्रत रहेंगे और फल-दूध का सेवन करेंगे। सीएम योगी दोपहर 3 बजे गोरखपुर यूनिवर्सिटी से निकलकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहाँ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कलश स्थापना कार्यक्रम में भाग लेंगे।
सीएम रहेंगे 9 दिन व्रत-
मुख्यमंत्री योगी नवरात्र के पूरे नौ दिन व्रत रखेंगे। मुख्यमंत्री के रूप में उनका ये पहला शारदीय नवरात्र है। योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं। हर बार नौ दिन वो मंदिर में रह कर पूजा करते रहे हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ अपने कमरे से नीचे तक नहीं उतरते थे। 21 सितंबर को कलश स्थापना के बाद लखनऊ लौट जाएंगे। जबकि 29 सितंबर को सीएम योगी गोरखपुर जायेंगे। नवमी को सीएम योगी कन्या पूजन और बटुक बालक पूजन कर उन्हें भोजन कराएंगे। योगी आदित्यनाथ खुद बच्चों के पांव चांदी की थाली में धोएंगे और उन्हें बैठाकर खाना खिलाएंगे।
सीएम के अन्य कार्यक्रम-
गौरतलब है कि, सीएम योगी का यह दौरा दो दिवसीय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को दोपहर 1.35 बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऋण मोचन कार्यक्रम के लाभार्थी किसानों को प्रमाण पत्र बाँटेंगे। इस दौरान सीएम योगी करीब 3 बजे तक गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ही मौजूद रहेंगे।