पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने अमेरिका से लौटने के एक दिन बाद आज सुबह यहां पास में स्थित एक मंदिर में अपने परिवार के ईष्ट देवता का आशीर्वाद लिया और राज्य के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता भी की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पार्रिकर आज सुबह सबसे पहले पणजी से 15 किलोमीटर दूर उत्तर गोवा में खंडोला गांव में देवकी कृष्ण मंदिर में ईष्ट देव का आशीर्वाद लेने गए। देवकी कृष्ण र्पिरकर के कुल देवता हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री पणजी आए जहां उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन किए।
फिर वह राज्य सचिवालय में अपने कार्यालय गए जहां उन्होंने गोवा में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। पार्रिकर (62) अग्नाशय संबंधी बीमारी का तीन महीने तक इलाज कराने के बाद गत शाम अमेरिका से लौटे। वह सात मार्च को अमेरिका गए थे। गोवा से जाने से पहले उन्होंने अपनी गैर मौजूदगी में शासन और अन्य मुद्दों पर राज्य प्रशासन का मार्गदर्शन करने के लिए मंत्रिमंडल की सलाहकार समिति का गठन किया था।