Kipnapping

नई दिल्ली, दिल्ली के शाहदरा में गुरुवार की सुबह एक स्कूल बस से एक बच्चे को किडनैप करने की खबर है. बाइक सवार दो बदमाशों ने बस के ड्राइवर को गोली मार दी. इसके बाद वे बस में से एक बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गए. बस स्वामी विवेकानंद स्कूल की थी. 26 जनवरी के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच इस वारदात से हड़कंप है.

जानकारी के मुताबिक, स्वामी विवेकानंद स्कूल में केजी में पढ़ने वाला बच्चा अपनी बहन के साथ करीब सुबह 7.30 बजे बस में सवार हुआ. उस बस में करीब 15-20 बच्चे सवार थे. इसी बीच रास्ते में बदमाशों ने धावा बोल दिया. बस ड्राइवर को गोली मारने के बाद अंदर घुसे और बच्चे को अपने साथ लेकर वहां से फरार हो गए. अन्य मासूम बच्चे सहमे हुए हैं.

किडनैप की सूचना पर पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है. स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने बताया कि जैसे ही उनके पास खबर आई, उन लोगों तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया. वे मौके पर पहुंचे तो किडनैपिंग के बारे में पता चला. बस में बच्चे की बहन भी सवार थी. बदमाशों ने उसको कुछ नहीं किया, केवल बच्चे को लेकर फरार हो गए.

इस घटना में घायल हुए बस ड्राइवर की हालत गंभीर है. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जहां घटी है, वह गाजियाबाद और लोनी की सीमा के नजदीक है. यहां से आसानी से मेरठ या दूसरे इलाकों में भी पहुंचा जा सकता है. दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है. यूपी पुलिस भी मुस्तैद हो गई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यदि अपहरणकर्ता दिल्ली की सीमा पार कर गए होंगे, तो उन्हें खोजना मुश्किल होगा. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह पुलिस तैनात है. इतनी सुरक्षा के बीच बच्चे का अपहरण होना, पुलिसिया व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है. हालांकि, पुलिस की टीम बच्चे और बदमाशों की तलाश में लगी है.